एक बेहद ही चौका देने वाले और दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की ठण्ड से मौत होने की खबर है| मामंला है अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर का जहाँ अमेरिकी सीमा से महज चंद मीटर दूर दो बच्चों समेत चार शव मिले हैं |
अमेरिकी बॉर्डर पैट्रोल टीम के अनुसार मरने वाले गुजरात के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं| आपको बता दें की मरने वालों माँ -बाप और दो बच्चे शामिल हैं | सबसे छोटे बच्चे की उम्र कुछ ही महीने की है |
अमेरिकी बॉर्डर सुरक्षा टीम के मुताबिक ये परिवार एक बड़े समूह के हिस्सा रहा होगा और खतरनाक बर्फीले तूफ़ान के चलते उस ग्रुप से अलग हो गया था
रात के अँधेरे और बर्फीले तूफ़ान में इस परिवार ने काफी मसक्कत की होगी लेकिन आखिरकार माइनस 35 डिग्री
की ठण्ड में इसकी जान चली गयी
अगले दिने चारो लाशें अमेरिकी और कनाडा सीमा से केवल कुछ ही मीटर की दुरी पैर पायी गयी थी
अधिकारीयों के मुताबिक अमरीका में गैरकानूनी तरीके से घुसपैठ करने के लिए अक्सर मेक्सिको से लगने वाली सीमा के उपयोग होता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की इतनी बड़ी घटना कनाडा के लगाने वाली सीमा में हुई है
अक्सर गुजरात और पंजाब से लोग ग़ैर कानूनी तरीके से लैटिन अमेरिका से लगाने वाले रेगिस्तानी इलाकों से होते हुए ये लोग अमेरिका में घुसने का प्रयास करते हैं |