आज जहा पुरे देश में 73 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए, वही विकास नगर स्थित बी ब्लॉक में भी देशभक्ति के माहौल में झंडारोहण कार्यक्रम के आयोजन किया गया|

इस मौके पर मुख्या अतिथि के रूप में 23-S वार्ड के तेजतर्रार पर्षद रणधीर कुमार ने राष्ट्र ध्वज फेहराया और सभी कॉलोनी वासियों से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मिल जुल रहने और देश की तरक्की में अपना योगदान देने की अपील की |

रणधीर ने इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बी-ब्लॉक RWA एसोसिएशन के प्रधान सुभाष शर्मा और बाकि सभी पदाधिकारियों को बधाई दी|

झंडारोहण के बाद कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिको और पूर्व सैन्य अधिकारयों ने भी अपने विचार प्रकट किये

इस मौके पर छोटे बच्चों ने भी देशभक्ति गानों और कविता पाठ किया|

कई दिनों से जारी ख़राब मौसम के बावजूद RWA पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए काफी मेहनत और समन्वय से काम लिया|
