वायरल वीडियो से सुर्खियों में आये ‘बाबा का ढाबा’ के कांता प्रसाद ने कल रात खुदखुशी की कोशिश की| पुलिस के मुतबिक कांता प्रसाद ने शराब के साथ नींद की गोलियां खा कर अपनी जान लेनी चाही |
पुलिस ने बताया की प्रसाद को बेहोशी की हालत में कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था |
पुलिस ने उनके बेटे का बयान दर्ज कर के मामले की जांच शुरू कर दी है |
आपको बता दे की कांता प्रसाद और उनका बाबा का ढाबा पिछले साल एक वायरल वीडियो के बाद सुर्ख़ियों में आया था | वीडियो, जिसमे के कांता प्रसाद की गरीबी और बदहाली को दिखाया गया था, सोशल मीडिया पैर वायरल हो गया था| वडो में दिखाया गया था कि कैसे ८१ साल की उम्र में भी वो किसी पैर निर्भर नहीं है. वीडियो में लोगो से उनकी मदद करने की अपील की गयी थी |
इस वीडियो के बाद लोगों ने बढ़ चढ़ के बाबा की मदद की और ऐसा माना जाता है की कांता प्रसाद को करीब ४२ लाख रुपये की मदद मिली थि|
बाबा ने कुछ दिनो बाद खुद का एक रेस्टोरेंट खोल लिए था | लेकिन ये भी चल नहीं पाया और बाबा की फिर से वापस अपनी पुराणी ज़िन्दगी में वापस आना पड़ा था |