बीजेपी के 23-S से मौजूदा पार्षद रणधीर कुमार ने विकासपुरी आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र यादव पर गुप्ता एन्क्लेव स्थित पुराने बरात घर की जगह डिस्पेंसरी और स्कूल बनाये जाने की योजना पर जानबूझकर अड़ंगा डालने के आरोप लगाया है|
दैनिक नवोदय से बातचीत में रणधीर ने कहा की पिछले चार सालों की मेहनत के बाद सांसद प्रवेश वर्मा की सहायता से वो पुराने बारात घर की जगह एक डिस्पेंसरी और स्कूल खुलवाने के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल से मंजूरी लेने में सफल रहे हैं , लेकिन आप विधायक महेंद्र यादव इस पर राजनीती कर रहे हैं और इस चुनावी मुद्दा बना कर फिर से इस योजना को ठन्डे बास्ते में डालने चाहते हैं|