राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के झटके आने से मेट्रो की गति को धीरे करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद मेट्रो की गति को धीमा करना पड़ा वहीं अगले मेट्रो स्टेशन पर उन्हें रोका भी गया।
दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि मेट्रो सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही है।
दरअसल कोरोना के मामलों में कमी के आने के बाद दिल्ली मेट्रो में अब एक कोच में 50 यात्री ही सफर कर सकते है। हालांकि इस दौरान किसी यात्री को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
कोरोना संक्रमण से पहले मेट्रो में 300 यात्रियों को सफर करने की मंजूरी थी, लेकिन नई गाइडलाइंस के बाद अब एक कोच में सिर्फ 50 यात्री सफर करेंगे।