विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र यादव ने विकास नगर की जनता से पार्टी द्वारा किये गए सभी वायदों को पूरा किये जाने की बात कही|
दैनिक नवोदय से एक खास बातचीत में महेंद्र ने ख़राब सडकों की वजह से जनता को हो रही परेशानी के लिए माफ़ी भी मांगी|
आगामी नगर निगम चुनाव में पार्टी में सामने आ रहे कई टिकट दावेदारों के सवाल पर उन्होंने कहा की MCD चुनाव में पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और जिस किसी को भी टिकट मिलेगा, पूरी पार्टी उसके साथ सहयोग करेगी|