हालाँकि दिल्ली में अभी नगर निर्वाचन अथवा MCD चुनाव में अभी वक़्त है लेकिन उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं|
विकास नगर में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा है | इलाके की दीवारें छुटभैये नेताओं की तस्वीरें से भरी पड़ी हैं | इनमे से कुछ तो जाने पहचाने चेहरे हैं तो और कुछ बरसाती|
जगह-जगह आधार कार्ड, वोटर कार्ड से लेकर लेबर कार्ड तक बनवाने के लिए ऑफिस खुल गए हैं |
वोटरों को लुभाने के लिए ऐसा ही एक तरीका फ्री सीवर टैंकर सेवा| आप मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी जमा करा के मात्रा 300 रुपये में अपने घर का सीवर टैंक साफ करवा सकते हैं|
आप अगर बाहर से किसी टैंकर से सीवर साफ़ करवाते हैं तो आपको एक बार के 1050 रुपये देने पड़ते हैं | लेकिन जनता को लुभाने के लिए चलाये जा रहे इस स्कीम में आप मात्र 300 रुपये में हो जाता है | वही अगर एक हिसाब से देखा जाये तो नेता जी का भी काम बगैर जेब से कुछ दिए हुए हो गया, मतलब | दिन में अगर 15 चक्कर भी लगे तो गाड़ी का खर्चा और ड्राइवर की दिहाड़ी निकल जाती है| इस तरह जनता और नेता जी दोनों का काम बन गया मतलब ‘हींग लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा’
सीवर टैंक सफाई का गोरखधंधा
सीवर से निकलने वाली गन्दगी को ये टैंकर जहाँ मौका मिलता है वही डाल देतें हैं | शिव विहार DDA पार्क के साथ वाली बड़ी नाली, बड़ा नाला, या फिर कहीं और…….. ये नाली और नालियां बरसात और घरेलू पानी की निकासी हैं, लेकिन टैंकर माफिया की मनमानी की चलते ये लोगों के स्वस्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं| |
एक ओर जहा जनता के गलत जगह कचरा डालने, थूकने से ये फिर कचरे में आग लगाने तक पर सरकार द्वारा कार्रवाई का कानून है वही ये दिन दहाड़े नालियों में हानिकारक गन्दगी बहा रहे है |
Everything is very open with a precise clarification of the challenges. It was really informative. Your website is useful. Thanks for sharing!