बुधवार सुबह विकास नगर स्थित भीम एन्क्लेव में एक लाश मिलने में इलाके में सनसनी फैल गयी | स्थानीय निवासियों के मुताबिक जब वो सुबह जगे तो शव बाहर ही पड़ा हुआ था|
शुरवाती जांच के बाद पुलिस का कहना है की मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.. और मरने वाला हो सकता है की कही बाहर का रहने वाला हो|