देश अभी ब्लैक फंगस और वाइट फंगस को समझने की कोशिश ही कर रहा है तो वही येलो फंगस नाम की नयी बीमारी ने डॉक्टरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं |
देश में येलो फंगस के पहला मामला सामने आया है दिल्ली के करीब गाजियाबाद में| और अगर डॉक्टरों की मानें तो येलो फंगस बाकि दो वैरिएंट से काफी ज़्यादा खतरनाक है क्योंकि ये आपके शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर अटैक करता है और आपके इम्यून सिस्टम को कुछ ही दिनों में पूरी तरह से धराशायी कर देता है | जिसके बाद इंसानी शरीर के महत्पूर्ण हिस्से जैसे की लीवर, किडनी और हिर्दय को नुकसान पहुँचता है | डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे मामलों में मरीज को बिलकुल भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए और थोड़ा से भी लक्षण दिखने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें |
जान लें येलो फंगस के लक्षण
१. थकान : अगर आपको सुबह जागने के बाद थोड़ी ही देर में थकान महसूस होती है , सुबह उठने के बाद ताज़गी के बजाय खुद को थका हुआ महसूस करते है तो समझ लें की कुछ गड़बड़ है |
२. भूख काम लगाना ये बिलकुल न लगना : यदि आपको अचानक से भूख कम लगने लगी है ये बिलकुल के खाना खाने की इच्छा नहीं करती तो ये भी येलो फंगस का लक्षण हो सकता है |
३. शरीर से मवाद निकलना
४. शरीर में लगे घाव के भरने में ज़रुरत से अधिक समय लगना
ऊपर लिखे लक्षणों में अगर कोई भी लक्षण नज़र आये तो घबराएं नहीं , बल्कि संयम से काम लें और किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें
कैसे करें बचाव
येलो फंगस और बाकि तरह की फंगल बिमारियों से बचने के लिए कोशिश कुछ साधारण सी बातें का ध्यान रखें जैसे अपने घर की नियमित रुप से सफाई करें| कोशिश करें की घर के हर कोने तक सूरज की रौशनी और ताज़ी हवा पहुंचे| भले ही दिन में कुछ ही घंटों के लिए ही सही | क्योंकि काफी समय तक नमी रहने से फंगस होने का खतरा बढ़ जाता है | हमेशा ताज़्ज़ा भोजन करें | काफी समय से राखी हुइ खाने को वस्तुओं के सेवन से बचें।
आपको बता दें की देश में ब्लैक फंगस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आंकड़ों के मुताबिक पुरे देश में अब तक करीब 5500 मामले सामने आये हैं और जिसमे से लगभग ४५०० को पहले कोरोना भी हो चुका था|