केरला में बारिश का कहर जारी है| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कम से कम 22 मौतें हो चुकी हैं| हालाँकि सरकार की तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए लिए कई कदम उठाये गए है पर बाढ़ से पुरे राज्य में काफी नुकसान हुआ है |
वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक रविवार को एक मकान पल भर में नदी में समां गया| घटना केरला के कोट्टायम में मुण्डाकायम की है| इस घटना के समय मकान में कोई नहीं था |